उत्तराखंड: एसटीएफ का एक्शन, सेना में नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले ठग को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। एसटीएफ टीम ने एक ठग को देहरादून से गिरफ्तार किया है। युवाओं से लाखों की ठगी की है।

युवाओं को सेना में भर्ती कराने का देता था झांसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिथौरागढ़ में सेना भर्ती के नाम पर सैकड़ों युवाओं को निशाना बनाकर लाखों की ठगी करने वाले पिथौरागढ़ घाटी निवासी पंकज सिंह को कुमाऊं एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया है। उसे गुरूवार को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि पंकज सिंह अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गैंग चलाता था। पंकज के गिरोह में दो साथी पिथौरागढ़ और एक साथी दिल्ली से था।  आरोपियों ने पिथौरागढ़ के जौलजीबी और जाजरदेवल में युवाओं से भर्ती कराने के नाम पर 10 लाख से ज्यादा की ठगी की। जो अब एसटीएफ के गिरफ्त में है। एसटीएफ को यह मामला जनवरी अंतिम सप्ताह में सौंपा गया था।

टीम में रहें शामिल

कुमाऊं एसटीएफ से एसआई बृजभूषण गुररानी, यादवेंद्र बाजवा, विद्यादत्त जोशी, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी संजय, आरक्षी महेंद्र नेगी, विजेंद्र चौहान, मोहन असवाल, रियाज अख्तर, रविंद्र बिष्ट मौजूद रहे। वहीं, पिथौरागढ़ पुलिस टीम से इंस्पेक्टर संजीव कुमार, प्रकाश चंद्र जोशी, मुख्य आरक्षी पूरन सिंह, आरक्षी जीवन सिंह शामिल रहे।