IPL 2024: आज खेलें जाएंगे दो-दो मुकाबले, देखें शेड्यूल

आज 24 मार्च 2024 है। आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू हुआ है। बीसीसीआई ने लोकसभा चुनाव के चलते सिर्फ 21 दिन का शेड्यूल ही जारी किया गया है। 2024 का आईपीएल सीज़न 22 मार्च से शुरू होकर 29 मई को समाप्त होगा, जिसमें पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर 74 मैच खेले जाएंगे, जिसका समापन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ग्रैंड फिनाले के साथ होगा।

इन टीमों का होगा मुकाबला

आज 24 मार्च 2024 को दो-दो मैच खेले जाने हैं। आज रविवार यानी 24 मार्च को फिर से दो ही मैच होने हैं। 24 मार्च को पहला मैच जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच भी दिन में साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा और उससे आधे घंटे पहले यानी तीन बजे टॉस होगा। इसके बाद इस दिन यानी रविवार को ही शाम को एक और मैच होना है। इस बार अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने होंगी। मैच शाम को साढ़े सात बजे से स्टार्ट होगा और सात बजे टॉस होगा।

मैच का समय

मैच भारतीय समय के अनुसार आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछाला जाएगा। वहीं, दिन के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।

कल जीते मुकाबले

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया है। डबल हेडर के दूसरे मैच में केकेआर ने 4 रनों से जीत दर्ज कर ली। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में पहले खेलकर केकेआर ने 7 विकेट पर 208 रन बनाए। इसके बाद जवाब में खेलते हुए हैदराबाद की टीम 204 रन तक पहुँच पाई।