श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में दिनांक 30.08.2021 को पुलिस परिवार ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई । इस अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जिसमें रंगारग कार्यक्रम में पुलिस परिवार के छोटे-छोटे नन्हें बाल कलाकारों द्वारा सरस्वती/गणेश वन्दना के साथ कुमाऊं/ गढ़वाली राजस्थानी पंजाबी नेपाली लोकनृत्य/ सोलो डांस/ गायन सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
पुलिस अधीक्षक व उनकी धर्मपत्नी व माता-पिता द्वारा द्वारा किया गया दीप प्रज्वल्लित-
वही कार्यक्रम संध्या का शुभारम्भ पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा तथा उनकी धर्मपत्नी व माता-पिता द्वारा द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। जितेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक पु0 ला0 अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में पुलिस परिसर में स्थित मंदिर/ कृष्ण झांकी एवम पुलिस लाइन को सुंदर तरीके से सजाया गया। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में UPWWA के जिलाध्यक्ष हेमा बिष्ट/ सुश्री निहारिका सेमवाल पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण एवं पीआरओ हेमा ऐठानी द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम में अलग-अलग विजेता घोषित किए गए।
यह लोग रहे उपस्थित-
कार्यक्रम में विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु, कमल कुमार पाठक निरीक्षक अभिसूचना, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण वर्मा, एवं निरीक्षक भूपेंद्र बृजवाल वाचक, उ0नि0 अयूब अली, उ0नि0 श्री दामोदर कापड़ी, का0 हेमंत कुमार, का0 महेंद्र सहित जनपद के सभी पुलिस अधि0/कर्म0 एवम पुलिस परिवार उपस्थित रहे।