उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।
26 मई को होगी परीक्षा
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह-ग) परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा के तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है। पहले प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला समूह-ग की लिखित परीक्षा का आयोजन 31 मार्च को होने वाला था। जिसके बाद अब लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत देखते हुए आयोग ने यह परीक्षा 30 मार्च के स्थान पर 26 मई को निर्धारित की है।