अल्मोड़ा: ऐसी भी क्या रंजिश, जहां एक भतीजे ने चाचा पर हमला कर फोड़ा सिर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में एक भतीजे ने अपने चाचा पर हमला कर दिया और उसका सिर फोड़ दिया।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पीड़ित कुम्हार मोहल्ला निवासी नंदन सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि उसका भतीजा मनोज कुमार उससे रंजिश रखता है और उसे आए दिन जान से मारने की धमकी देता है। वहीं बीते सोमवार को उसने गालीगलौज और किसी हथियार से उस पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाई। जिसके बाद उसे उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।

पीड़ित ने की सख्त कार्यवाही की मांग

कोतवाल अशोक धनकड़ ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।