पिथौरागढ: दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में लगने लगे क्रश बैरियर, ताकि आवाजाही हो आसान

पिथौरागढ से जुड़ी खबर सामने आई है। पहाड़ों के रास्ते जोखिम भरे होते हैं। वहीं सड़कों की दुर्घटनाओं की खबरें भी सामने आती है। जिस पर पिथौरागढ में झूलाघाट से बड़ालू तक दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग ने क्रश बैरियर लगाना शुरू कर दिया है।

1700 मीटर लंबाई में लगेंगे क्रश बैरियर

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में लोनिवि के सहायक अभियंता वेदप्रकाश ने बताया कि क्रश बैरियर लगाने के लिए दुर्घटना संभावित संकरे स्थलों का चयन किया गया है। जिसमें 1700 मीटर लंबाई में क्रश बैरियर लगाए जाने हैं। इससे गहरी खाई वाले स्थानों पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा और आवाजाही सुगम होगी। लोग काफी समय इन्हें लगाने की मांग कर रहे थे। जिस पर व्यापारियों, टैक्सी संचालकों व लोगों ने विभाग का आभार जताया है।