अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 04/04/2024 को एस.एस.जे. कैंपस अल्मोड़ा में “मतदाता जागरूकता कार्यक्रम” के तहत 24 यू.के. बालिका वाहिनी की एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफीसर ले. (डॉ.) ममता पंत के निर्देशन में निबंध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन
इस प्रतियोगिता में 1st year और 2nd year के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कुल 31 कैडेट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 1st year की कैडेट कलावती कुमारी, द्वितीय स्थान कैडेट कंचन नेगी एवं तृतीय स्थान कैडेट तनुजा पर पाठक रहे। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर 1st year कैडेट बरखा द्वितीय स्थान पर 2nd year कैडेट लता जलाल व तृतीय स्थान पर कैडेट हर्षिता बोरा रहे।
यह लोग रहें उपस्थित
इस अवसर पर कार्पोरल कनिका भट्ट ,लांस कार्पोरल रिया जोशी, लांस कार्पोरल दीपिका पिलख्वाल व अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।