रानीखेत: युवाओं के लिए फौज में भर्ती का शानदार मौका, इस दिन से शुरू होगी देश के ताइक्वांडो खिलाड़ियों की भर्ती

उत्तराखंड से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। भारतीय सेना ने खास पहल शुरू की है। जिसमें देशभर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को फौज के लिए सुनहरा अवसर मिलेगा।

22 अप्रैल से होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर (केआरसी) की आर्मी ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी में भर्ती है। जिसमें देशभर के बालक व किशोरों को 17 वर्ष छह माह की उम्र में उन्हें सेना में सैनिक बनने का भी अवसर दिया जाएगा। इसी के तहत ताइक्वांडो खेल रहे आठ से 14 आयुसीमा वाले बच्चों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए 22 अप्रैल से कंपनी में भर्ती हो रहीं हैं।

यह रहेगा समय

रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के सभी राज्यों के बच्चों के चयन को भर्ती होगी। नरसिंह मैदान में भर्ती रैली 22 अप्रैल से शुरू होगी। बताया है कि  सभी अभ्यर्थियों को उस दिन प्रात: नौ से दस बजे तक मैदान में पहुंचना होगा। 25 अप्रैल तक चलने वाली भर्ती में हिस्सा लेने वाले बच्चों की उम्र इसी वर्ष 22 अप्रैल को आठ से 14 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।

रखें यह दस्तावेज

इसके लिए शैक्षिक, चरित्र, मूल निवास, जाति व जन्म प्रमाणपत्र के साथ आधार कार्ड, खेल संबंधी प्रमाणपत्र व पासपोर्ट आकार के 10 फोटो दस्तावेज होना चाहिए।