अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव होने वाले है। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है।
14 अप्रैल तक चलेगी मतदान प्रक्रिया
इसी क्रम में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर घर मतदान करने का अभियान चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिसमें 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने बुधवार को तीसरे दिन भी घर बैठे मतदान किया। इसमें 1335 बुजुर्ग और 304 दिव्यांगों सहित 1639 ने घर से मतदान किया। बताया कि सभी छह विधानसभाओं में शाम पांच बजे तक दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।