जाॅब अलर्ट: DRDO में निकली भर्ती, आज ही ई-मेल के जरिए भेजे फॉर्म, यहां देखें जरूरी डिटेल्स

नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस पदों पर भर्ती की घोषणा की है।

यह योग्यता होगी अनिवार्य

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट या डिप्लोमा करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए – बीई/बी.टेक/बी.एससी केमिस्ट्री/बी.एससी फिजिक्स। इसके अलावा डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंत में साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इस भर्ती के जरिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस के कुल 30 पदों और डिप्लोमा अप्रेंटिस के कुल 11 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

यहां भेजे

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि आज 30 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए आप आवेदन पत्र को पूरा भरकर उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न कर ईमेल- apprentice.acem@gov.in पर भेज सकते हैं। उम्मीदवारों को फॉर्म की हार्ड कॉपी भेजने की आवश्यकता नहीं है।