हल्द्वानी: आज होने वाले VIP कार्यक्रमों के दृष्टिगत डीआईजी कुमाऊं रेंज ने पुलिस बल को किया ब्रीफ, कहा सुदृढ़ हो सुरक्षा व्यवस्था

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में बीते शुक्रवार को योगेन्द्र सिंह रावत, डीआईजी कुमाऊं रेंज नैनीताल द्वारा आज दिनांक 13.04.2024 को हल्द्वानी शहर में आयोजित होने वाले वीआईपी कार्यक्रमों में समुचित सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था हेतु लगे पुलिस बल को कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में ब्रीफ किया गया।

सुरक्षा अनुदेशों का कड़ाई से करें पालन

उन्होंने पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए कहा कि सभी वी०आई०पी० ड्यूटी हेतु निर्धारित सुरक्षा अनुदेशों का कड़ाई से पालन करें। ड्यूटी में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। कहा कि सभी ड्यूटीरत कर्मी, मौसम में गर्मी के चलते अपने साथ पानी की बॉटल साथ में लेकर जा सकते हैं।

आदर्श आचार संहिता का करें पालन- एसएसपी

इसी दौरान प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल ने पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल, उसके आस पास के स्थलों तथा रूट में मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें। पर्याप्त चेकिंग फ्रिस्किंग की जाय। लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिले में प्रचलित आदर्श आचार संहिता का अवश्य पालन करें।

रहें मौजूद

ब्रीफिंग में प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी, संगीता सीओ लालकुआं, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, संजय गर्बयाल सीओ ट्रैफिक व अन्य अधिकारी समेत प्रशासन के पदाधिकारी तथा पुलिस बल मौजूद रहे।