अल्मोड़ा: ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन, दिनेश कनौजिया और अक्षिता पांडे ने जीति स्वर्ण पदक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिले के 22 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला स्तरीय बालक-बालिका वर्ग की ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें जिले के 22 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

इसमें बालक वर्ग में दिनेश कनौजिया और बालिका वर्ग में अक्षिता पांडे ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं बालक वर्ग में गौरव कनौजिया ने रजत, अशोक मेहता और प्रतीक ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग में निहारिका आर्या ने रजत, दीपिका कनौजिया और जिज्ञासा बिष्ट ने कांस्य पदक जीता।