उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव: युवाओं, बुजुर्गों में मतदान को लेकर खासा उत्साह, वोट डालने पंहुचे दुल्हा- दुल्हन भी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आज पांच सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है। जिसमें गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, व नैनीताल शामिल है। जिसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा।

लोकसभा चुनाव 2024

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मतदान आज सुबह 07 बजे से शाम 05 तक होगा। मतदान को लेकर सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई। इस मतदान दिवस पर युवाओं के साथ बुजुर्गों में भी काफी उत्साह दिख रहा है। दुल्हा दुल्हन भी मतदान पर्व पर भागीदारी निभा रहे हैं और मतदान कर रहे हैं। जिसमें विकासखंड कोट के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय रणाकोट में गांव बकरोड़ा से दुल्हन सोनाली अपने दूल्हे के साथ वोट डालने पहुंची। हल्द्वानी के हल्दूचौड़ क्षेत्र में शादी के बाद विदाई होने से पहले एक दुल्हन ने अपना वोट डाला। इसके बाद वह अपने ससुराल सोमेश्वर के लिए विदा हुई। इसके अलावा नव दंपति हिमानी व धनंजय के हरिद्वार मार्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर- 4 में पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान प्रतिशत में बढ़त

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे राज्य में दोपहर एक बजे तक 37.33 प्रतिशत मत पड़े हैं। इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़त दिख रही है।