अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अग्निशमन विभाग के पास अग्निशामक बॉल की खेप पहुंच चुकी है।
दूर वाले स्थानों के लिए होगी कारग
अग्निशामक बॉल की खासियतइसकी खासियत यह है कि बॉल को हाथ से आसानी से प्रभावित क्षेत्र में फेंका जा सकता है। इस बॉल में 90 प्रतिशत मैप पाउडर के साथ सूखा रसायन होता है जो आग बुझाने में कारगर है। आग के संपर्क में आते ही बॉल फटेगी और इससे बाहर निकलने वाले रसायन से आग बुझेगी।