अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखंड के गोविंदपुर के राधा कृष्ण मंदिर में रामलीला मंचन का आयोजन हो रहा है।
बड़ी संख्या में उमड़ी लोगों की भीड़
जिसमें सोमवार को रामलीला मंचन का आठवां दिन था। इसमें लंका दहन और अंगद रावण प्रसंगों का मंचन आकर्षण का केंद्र रहा। साथ ही रामलीला में विभीषण-हनुमान संवाद, अशोक वाटिका, हनुमान-रावण संवाद, विभीषण संवाद, विभीषण का राम की शरण में जाना, रामेश्वर पूजन आदि प्रसंगों का मंचन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े।