उत्तराखंड: पतंजलि आयुर्वेद के बाद अब सभी आयुर्वेद कंपनियों की दवा की होगी गुणवत्ता जांच, दिए आदेश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में पतंजलि आयुर्वेद की 14 दवाइयों के लाइसेंस निलंबित करने के बाद आयुष विभाग ने अब सभी आयुर्वेद कंपनियों की दवा की गुणवत्ता जांच करने के आदेश दिए है।

दिए यह आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में स्थापित सभी आयुर्वेद कंपनियों की दवा की गुणवत्ता जांच की जाएगी। इस संबंध में शासन ने राज्य आयुर्वेद एवं यूनानी औषधि लाइसेंस अधिकारी को आदेश दिए है। साथ ही किसी भी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले कानूनी प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन करने को कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य गठन के बाद से अब तक उत्तराखंड में आयुर्वेद दवाइयां बनाने वाली 353 कंपनियां स्थापित हैं। इन कंपनियों को राज्य आयुर्वेद एवं यूनानी औषधि लाइसेंस अथारिटी से दवा और कास्मेटिक उत्पाद बनाने का लाइसेंस दिया गया है।