अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में विधायक मनोज तिवारी ने नगर की जाखनदेवी सड़क मार्ग के सीवर लाईन कार्य के कारण क्षतिग्रस्त सड़क को दुरूस्त करके 12 मई तक हरहाल में सड़क मार्ग में डामरीकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश जल निगम के अधिशासी अभियन्ता को दिये हैं।
दिन की जगह शाम को हो कार्य
जिस पर विधायक मनोज तिवारी ने ऐडाध्यो फर्निचर से लक्ष्मेश्वर तक सड़क मार्ग में बिछाई जाने वाली सीवर लाईन के पाईपों का कार्य दिन के बजाय संध्याकाल से आरम्भ करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा हैं कि सीवर लाईन बिछाने के कार्य को तीव्रगति से पूर्ण किया जाय। ताकि क्षेत्र सहित नगर की जनता को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े।