अल्मोड़ा: एक छोटा शब्द पर बहुत बड़ा किरदार है नर्स, जिला अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया “अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस” काटा केक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला अस्पताल में हर्षोल्लास के साथ “अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस” मनाया गया।

यह रहें मुख्य अतिथि

इस मौके पर डाॅ. एच0 सी0 गडकोटी प्रमुख चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा, विशिष्ट अतिथि डा० इन्द्र पुनेठा, वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ, जजिल महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा, रेशमा चैहान मैट्रन जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा, मारिया पीटर मैट्रन महिला  चिकित्सालय अल्मोड़ा व उत्तराखण्ड नर्सेज सर्विसेज ऐसोसिएशन की अध्यक्ष प्रेमलता रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीना बिष्ट, सह सचिव कनक रावत, संगठन मंत्री मीनू भट्ट में मीडिया प्रभारी भाष्कर पंचपाल द्वारा सेवा सर्मपण पर नत मस्तक नर्सेज के किरदार को व्यक्त किया गया।
नर्स के रूप में कभी बहन है
तो कभी रोगी की निरोगी काया।
जिसके जीवन का उद्देश्य है हर दिन उसकी कोशिश से मरीज की जान बचाना है।
हर रोज अपनी जान फिर से दाव में लगाना है।
मानवता की मूरत का अभिनंदन बारम्बार है।
मानवता की इस देवी का मूरत का अभिनंदन बारंबार है।
जिसके सेवा सर्मपण को नतमस्तक सारा संसार है।
नर्स शब्द बहुत छोटा पर बहुत बड़ा किरदार है।

किया सम्मानित

इस कार्यक्रम में फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड व‌ प्रशस्ति पत्र से नर्सिंग स्टाफ को नवाजा गया। कार्यक्रम में केक काटकर और जलपान का भी आयोजन हुआ।

बांटें फल

इस मौके पर नर्सेज सर्विसेज ऐसोसिऐशन की अध्यक्ष प्रेमलता रावत व प्रचार मंत्री चन्द्रा आर्या द्वारा सभी मरीजो को फल वितरित किये गये।