उत्तराखंड: चारधाम यात्रा: ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर 19 मई तक रहेंगे बंद, जाने वजह

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है‌। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रहीं हैं। ऐसे में बढ़ती भीड़ के दृष्टिगत यात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन ने एक दिन और चारधाम यात्रा के पंजीकरण बंद रखने का फैसला लिया है।

चारधाम यात्रा 2024

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को भी चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण नहीं होंगे।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में खोले गए ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर 17 मई से 19 मई तक बंद रहेंगे।  धामों पर पूर्व से पंजीकृत श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक दर्शन कराए जाने की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् के निदेशक, सुमित पंत ने इसकी पुष्टि की है।