उत्तराखंड: चारधाम यात्रा: केदारनाथ धाम ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में चारों धामों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रहीं हैं। इसी बीच केदारनाथ धाम से जुड़ी खबर है।

दर्शनार्थियों का आंकडा दो लाख के पार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल केदारनाथ धाम में नया रिकॉर्ड बन गया है। धाम के कपाट खुलने के आठ दिनों में ही धाम में दर्शनार्थियों का आंकडा दो लाख के पार हो गया है। धाम में कपाट खुलने के बाद से अभी तक कुल दर्शनार्थियों की संख्या दो लाख 17 हजार से अधिक हो गई है। जो यात्रा के इतिहास में नया रिकॉर्ड है। इसके बाद से भी धाम में लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। आने वाले दिनों में नये रिकॉर्ड बनते जाएंगे।