नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) से राजाजी पार्क एक बाघिन भेजी गई थी। जिसने चार शावकों को जन्म दिया है।
बाघों का कुनबा बढ़ने से वन विभाग उत्साहित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाघिन ने राजाजी टाइगर रिजर्व में चार शावकों को जन्म दिया है। मॉनिटारिंग में पता चला है कि कॉर्बेट पार्क से भेजी गई बाघिन ने 4 शावकों को जन्म दिया गया है। सभी शावक स्वस्थ हैं। बताया है कि कॉर्बेट से राजाजी पार्क के मोतीचूर धौलखंड क्षेत्र में एक बाघ व तीन बाघिन को भेजा जा चुका है, जबकि एक बाघ को भेजना शेष है।