उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में गढ़ी कैंट स्थित नींबूवाला में राज्य का पहला हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र के संग्रहालय में 123 प्राचीन मूर्तियों की प्रतिकृति बन गयी है।
123 प्राचीन मूर्तियों की प्रतिकृति बनकर तैयार
जिसमें रखी 123 प्राचीन मूर्तियों की प्रतिकृति बनकर तैयार हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते वर्ष जुलाई में शुरू हुए सांस्कृतिक उत्सव ‘निनाद’ के दौरान हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में स्थित संग्रहालय में करीबन 123 मूर्तियां अल्मोड़ा संग्रहालय से मंगाई थी। अब मुख्य मूर्तियों को जून तक अल्मोड़ा संग्रहालय में भेज दिया जाएगा।
यह मूर्तियां शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संग्रहालय में प्राचीन मूर्तियों के अलावा भी मशकबीन, रणसिंघा, बांसुरी, शंख, पीतल के लौटा, गिलास, ढोलक, हरमोनियम, हुड़का, ढोल-दमाऊं, सुप आदि शामिल है।