नैनीताल: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा की मांग, VVIP दौरौं पर लगें रोक, जानें वजह

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा ने राज्य सरकार से मांग की है। जिसमें कहा है कि सरोवर नगरी नैनीताल, कैंची धाम और निकटवर्ती पर्यटक स्थलों में पर्यटन सीजन के दौरान चार धाम की तर्ज पर बढ़ते हुए VVIP दौरौं पर रोक लगाई जाए।

की यह मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में मोर्चे के नगर अध्यक्ष शाकिर अली, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, मनमोहन कनवाल, इंदर नेगी, महेश जोशी, आदि राज्य आंदोलनकारियों ने प्रेस को संयुक्त बयान जारी किया। जिसमें कहा है कि यहां पर्यटन सीजन के दौरान वीवीआईपी दौरे बढ़ रहे है। बताया कि इससे देश-विदेश से आने वाले हजारों‌ पर्यटकों के साथ ही स्थानीय जनता को भी घंटों जाम में जूझना पड़ रहा है। साथ ही अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल से आग्रह किया है कि यातायात की समस्या को गंभीरता से समझते हुए उनको भी अपने नैनीताल दौरों को स्थगित करना चाहिए।

दी यह चेतावनी

साथ ही राज्य आंदोलनकारियों ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन उन्हें नैनीताल राजभवन के मुख्यद्वार पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा,