उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द राज्य का पहला राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज बनेगा।
सरकारी क्षेत्र में होगा पहला कॉलेज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में पहला राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज बनेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने जमीन का चयन कर लिया है। यह मेडिकल कॉलेज आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला के परिसर में बनाया जाएगा। इसमें 90 प्रतिशत बजट केंद्र सरकार से मिलेगा। साथ ही अनुमान है कि इसके निर्माण पर 70 करोड़ खर्च हो सकते हैं।
युवाओं को मिलेगा लाभ
राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज बनने से युवाओं को होम्योपैथी चिकित्सा की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। इससे युवाओं को अपने राज्य में ही यह लाभ मिलेगा। इस संबंध में डॉ. पंकज कुमार पांडेय, सचिव आयुष ने बताया कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का चयन किया गया है। जो सरकारी क्षेत्र में पहला कॉलेज होगा। शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर केंद्र को भेजी जाएगी। कार्यदायी संस्था का चयन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।