पढ़िए 01 जून (शनिवार) की सुबह की ताजा व टाॅप खबरें, विश्व दुग्ध दिवस, वैश्विक अभिभावक दिवस

👉 देश-विदेश की खबर

🔹GDP आंकड़ों ने फिर किया सरप्राइज, मार्च तिमाही में 7.8% की रफ्तार से बढ़ी इकोनॉमी

🔸प्रज्वल रेवन्ना को पुलिस हिरासत में 6 जून तक भेजा गया, कुछ दिन पहले वायरल हुआ था वीडियो क्लि

🔹फ्लाइट का इंतजार करने के दौरान गर्मी में बेहोश हुए यात्री, DGCA ने Air India को भेजा नोटिस

🔸 स्वाति मालीवाल मामले में आरोपी विभव कुमार की पुलिस रिमांड खत्म, कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

🔹 दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक बार फिर जबरदस्त उलटफेर, अंबानी व अडानी टॉप-10 से बाहर

🔸भारत से लगती सीमा पर चीन अपने सबसे उन्नत लड़ाकू विमान जे-20 को तैनात कर रहा है, इंडियन एयर फोर्स भी अलर्ट

🔹इस बार के चुनाव में खूब डिमांड में रहे हेलिकॉप्टर

🔸‘ताइवान की आजादी’ की बात पर भड़का चीन, दी चेतावनी, बोला- ये जंग का ऐलान

👉 उत्तराखंड की खबरें

🔸Uttarakhand News:   नए निवेश की अनुमति के लिए राजस्व व उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 740 प्रस्ताव अटके हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निवेश के लंबित प्रस्तावों पर धीमी कार्रवाई पर नाराजगी जताई

🔹Uttarakhand News: केदारनाथ में आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता के लिए अब धाम में एक महिंद्रा थार कार को पहुंचाया गया है।

🔸Uttarakhand News: उत्तराखंड में चार धाम समेत सभी धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक होगा

🔹Uttarakhand news: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी सेवानिवृत्त

👉 खेल जगत की खबरें

🔰🔰 भारत दौरे पर दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगी वोलवार्ड