सावधान: आपको भी आ रहें हैं यह मैसेज तो रहें अलर्ट, न करें यह गलती

आज के समय में ऑनलाइन धोखाधड़ी के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसकी चपेट में मासूम जनता आ रहीं हैं। अलग अलग पैतरें अपनाकर यह साइबर ठग लोगों को ठग रहें हैं। जो मैसेज व अन्य तरीकों से लोगों को ठग रहें हैं।

ऐसे ठगों से रहें सावधान

एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले बेंगलुरु की बिजनेसवुमन अदिति चोपड़ा ने अपने साथ हुए एक ऑनलाइन स्कैम के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी कहानी शेयर की। जिसमें उन्होंने बताया कि “एक और दिन, एक और धोखाधड़ी! (यानी बहुत हो गया, अब और नहीं!) आप सभी कृपया ये जरूर ध्यान दें कि किसी भी वित्तीय लेनदेन से जुड़े SMS पर भरोसा न करें।” उन्होंने अपनी पोस्ट में उस नंबर को भी लिख दिया और उन्हें जो मैसेज आए थे, उनका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।

सोशल मीडिया पर शेयर की यह घटना

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बताया कि वह ऑफिस कॉल पर थीं, तभी किसी ने उनसे संपर्क किया और कहा कि उन्हें उनके पिता को पैसे भेजने हैं। उस व्यक्ति ने अदिति का 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर जोर से पढ़कर सुनाया। जिसके बाद नंबर कन्फर्म होने के बाद, अदिति के फोन पर एक SMS आया। उन्होंने लिखा, “पहले मुझे 10,000 रुपये जमा होने और फिर 30,000 रुपये जमा होने का मैसेज आया। इसके बाद अचानक वो घबरा गए और कहने लगे, ‘बेटा, मुझे तो सिर्फ 3,000 रुपये भेजने थे, पर गलती से 30,000 भेज दिए। जिस पर आदमी जल्दी करने का दबाव बनाने लगा। उसने कहा कि गलती से उसने 30,000 रुपये ज्यादा भेज दिए हैं और वो डॉक्टर के यहां खड़ा है, बाकी पैसे वापस करने के लिए उसने फेक UPI आईडी भी पढ़कर सुनाया। इसके बाद शक हुआ अदिति ने बताया कि उनके फोन पर आए एसएमएस किसी अज्ञात नंबर से थे, किसी बैंक के असली आईडी से नहीं। आखिर में उन्होंने लिखा, “मैंने अपना बैंक अकाउंट चेक करने के बाद एक मिनट में वापस फोन किया, तो मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया गया था‌। जिस पर उन्होंने ऐसे ठगों से अलर्ट और इन मैसेजों पर भरोसा न करने को कहा।