उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में पल पल मौसम में बदलाव हो रहा है। इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई है। उत्तरकाशी जिले के सहस्त्रताल ट्रैक पर टैर्क्स गये थे जोर फंस गए थे।
ग्यारह ट्रैकर्स को हेलिकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित निकाला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरकाशी जिले के एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया की ट्रैकिंग के लिए एक दल 31 मई को भटवाड़ी से रवाना हुआ था। इस दल में 18 कर्नाटक और 01 महाराष्ट्र का टैकर शामिल था। इसके अलावा, दल के साथ 03 पोर्टर और लोकर गाइड भी शामिल थे। बेस कैंप से सहस्त्रताल समिट के लिए यह दल 3 जून को चला। समिट करने के बाद इस दल को बेस कैंप लौटना था। परंतु सहस्त्रताल क्षेत्र में वर्षा, बर्फबारी होने के कारण यह ट्रेकिंग दल बीच में ही फंस गया।
मौसम खराब होने से फंसे थे 18 ट्रेकर
रिपोर्ट्स के मुताबिक दल के सदस्य भी आपस में भी अलग हो गये। इसमें बीमार और ठंड लगने से नौ ट्रेकरों की मौत की सूचना है। जानकारी दल के गाइड व अन्य सदस्यों को मंगलवार की सुबह ही प्राप्त हुई। मंगलवार की दोपहर को ट्रेकिंग दल के सात सदस्य किसी तरह से बेस कैंप लौटे। जबकि 11 सदस्य अभी भी सहस्त्रताल के कोखली टॉप क्षेत्र में बीमार अवस्था में फंसे हुए हैं। इनके अलावा दो अन्य सदस्यों की स्थिति भी गंभीर है। इनको निकालने के लिए ट्रेकिंग दल के गाइड ने जिला प्रशासन उत्तरकाशी और जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी से हेली रेस्क्यू की मांग की। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान को लेकर जिले का आपदा कंट्रोल रूम मंगलवार देर शाम से ही निरंतर सक्रिय रहा। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से एसडीआएफ का दल भी बुधवार तड़के टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार की ओर से रेस्क्यू की कार्रवाई शुरू करने के लिए रवाना हुआ। अब तक नौ ट्रैकरों की जान जा चुकी है। वहीं दस ट्रैकरों को एयरलिफ़्ट कर सुरक्षित निकाला जा चुका है।