विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, अब जल्द विश्वविद्यालय में साल में दो बार ले सकेंगे एडमिशन, जानें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। काॅलेज विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर है‌।

विद्यार्थियों के लिए राहत की होगी खबर

अब देश भर के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलजों में एक साल में दो बार दाखिला लेने की सुविधा मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने मंगलवार, 11 जून 2024 को एक जानकारी साझा की। जिसमें उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों को छूट दी जाएगी ताकि वे वर्ष में दो बार प्रवेश प्रक्रिया आयोजित कर सकेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सामने आई जानकारी के अनुसार साझा की गई जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा लिया गया यह निर्णय वर्तमान सत्र यानी 2024-25 से ही लागू होगा और उच्च शिक्षा संस्थान जुलाई-अगस्त के बाद जनवरी-फरवरी में भी एडमिशन ले सकेंगे।