अल्मोड़ा: दो हज़ार की राशि लेने के लिए 2250 से अधिक चालक- परिचालकों ने किया ऑनलाइन आवेदन

परिवहन व्यवसाइयों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा बीते अगस्त माह में छह महीने तक दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह देने का आदेश जारी किया गया है । जिसका लाभ लेने के लिए जनपद अल्मोड़ा से अब तक 2253 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन कर लिया है ।

छह माह तक दी जाएगी धनराशि

कोरोना महामारी से सबसे अधिक मार सार्वजनिक परिवहन व्यवसाय पर पड़ी है । पर्यटन चौपट होने से सार्वजनिक परिवहन सेवाओं से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थित खराब हो गई है ।वहीं अब सरकार की ओर से पूर्व में चालक परिचालकों को एक हजार की धनराशि देने के बाद बीते माह सरकार ने प्रभावित टैक्सी व्यवसाइयों के खाते में छह माह तक दो-दो हजार की धनराशि डालने का ऐलान किया ।
 

राशि डीबीटी द्वारा भेजी जाएगी

फिलहाल प्रपत्रों की जांच की जा रही है । जांच पूरी होने के बाद छह माह तक लाभार्थियों के खाते में  धनराशि डाली जाएगी । जानकारी के अनुसार लाभार्थियों के खाते में राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) द्वारा भेजी जाएगी ।