नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के रामनगर में गर्जिया मंदिर के टीले का सुरक्षात्मक कार्य हो रहा है। बताया है कि यह कार्य 60 फीसदी पूरा हो गया है।
इतना फीसदी हुआ कार्य
मिली जानकारी के अनुसार गर्जिया देवी मंदिर के टीले के सुरक्षात्मक कार्य के लिए फरवरी में शासन से 5 करोड़ 86 लाख की वित्तीय स्वीकृति मिली थी। जिसके बाद 15 मार्च से सुरक्षात्मक कार्य शुरू किया गया था। लोकसभा के चुनाव की आचार संहिता के चलते काम रोक दिया गया था। वहीं 10 मई से फिर से कार्य को शुरू किया गया। जिसमें 60 फीसदी हो गया है। जिस पर उम्मीद जताई है कि 30 जून तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।