हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हुकम सिंह कुंवर एडवोकेट, प्रमुख राज्य आंदोलनकारी,प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने कहा कि व्यापारिक मेलों के नाम पर पहाड़ के छोटे दुकानदारों को बर्बाद करने की साजिश हो रही है।
बाहरी व्यापारियों को बुलाकर उनके कारोबार को चौपट करने की योजना समझ से परे
उन्होंने कहा कि जगह जगह से सूचना मिल रही है, छोटी छोटी जगह भी प्रशासन व्यापारिक मेले लगाने की अनुमति दे रहा है। जो इस पहाड़ी राज्य के लिए उचित नहीं है। वैसे ही पूरे पहाड़ के दुकानदार मंदी की मार से उभर नही पा रहे हैं ऐसे में बाहर से व्यापारियों को बुलाकर उनके कारोबार को चौपट करने की योजना समझ से परे है।
की यह मांग
कुंवर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिख कर मांग की है कि पूरे पहाड़ मैं व्यापारी मेलों को लगाने कि अनुमति पर रोक लगाएं। कुंवर ने कहा लोहाघाट इंटर कॉलेज मैदान में व्यापारी मेले को दी गई अनुमति तुरंत रद्द की जाय। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल राज्य के व्यापारियों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने आज एक बैठक में साफ कहा कि हम राज्य के व्यापारियों, दुकानदारों के साथ हैं। व्यापारी मेलों के नाम पर अन्य प्रदेशों के व्यापारियों को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। क्यों कि पहाड़ में छोटे छोटे दुकानदार हैं। इनकी रोजी रोटी का सवाल है।
बैठक में रहें उपस्थित
इस बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, जगमोहन चिलवाल,राजकुमार केसरवानी,आफताब हुसैन,हरजीत चड्ढा,महानगर हल्द्वानी अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल, नेत्र बल्लभ जोशी,हर्ष जलाल,मनोज खुल्बे,खिम सिंह बिष्ट,पंकज कुमार,दीपक थुवाल,संदीप पाण्डेय, राकेश बेलवाल, भास्कर सुयाल,शोभा कनियाल,विनोद दानी आदि शामिल रहें।