अल्मोड़ा: बख गांव में डायरिया से जूझ रहें इतने ग्रामीण, स्वास्थ्य टीम शिविर लगाकर कर रहीं परीक्षण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के बख गांव में डायरिया का प्रकोप बना हुआ है। जिस पर यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम परीक्षण कर रहीं हैं।

आठ लोगों का चल रहा उपचार

मिली जानकारी के अनुसार यहां गांव में अब भी आठ ग्रामीण डायरिया से जूझ रहे हैं। बख गांव में पांच दिन पूर्व डायरिया फैल गया था और 18 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए थे। डायरिया से पीड़ित एक वृद्धा की मौत भी हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है ।चिकित्सकों के मुताबिक अब भी आठ ग्रामीण डायरिया की चपेट में हैं, इनका उपचार चल रहा है। सभी का घर पर ही उपचार चल रहा है। जिनकी हालत स्थिर है।