सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ सामान्य ज्ञान से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।
♐♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर
🔰🔰 अमेरिका के एरिजोना में ग्रांड कैन्यन से कौन सी नदी बहती है?
(A) मिसौरी नदी
(B) कोलोराडो नदी
(C) मिसिसिपी नदी
(D) युकोन नदी
सही उत्तर : कोलोराडो नदी
🔰🔰 विश्व का सबसे अधिक ऊंचाई वाला नागरिक हवाई अड्डा कौन सा है?
(A) दाओचेंग यादिंग एयरपोर्ट, चीन
(B) कुशोक बकुला रिम्पोछे हवाई अड्डा, लेह
(C) कमदो बामदा एयरपोर्ट, चीन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर : दाओचेंग यादिंग एयरपोर्ट, चीन
🔰🔰 ब्रिटिश शासन के बाद हांगकांग किस वर्ष चीन का अंग बना?
(A) 1982
(B) 1989
(C) 1995
(D) 1997
सही उत्तर : 1997
🔰🔰 विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
(A) बोर्नियो
(B) फिनलैंड
(C) सुमात्रा
(D) ग्रीनलैंड
सही उत्तर : ग्रीनलैंड
🔰🔰 विश्व की बिना किसी कोने वाली सबसे लंबी सीधी सड़क स्थित है?
(A) यूएसए
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) सऊदी अरब
(D) चीन
सही उत्तर : सऊदी अरब
🔰🔰 किस पर्वत को विश्व की छत के रूप में जाना जाता है?
(A) एंडीज
(B) हिमालय
(C) काराकोरम
(D) पामीर
सही उत्तर : पामीर
🔰🔰 किस देश को हजार झीलों की भूमि भी कहा जाता है?
(A) आइसलैंड
(B) नॉर्वे
(C) फिनलैंड
(D) स्विट्जरलैंड
सही उत्तर : फिनलैंड
🔰🔰किस देश को वज्रपात की भूमि के रूप में जाना जाता है?
(A) चीन
(B) भूटान
(C) मंगोलिया
(D) थाईलैंड
सही उत्तर : भूटान
🔰🔰सफेद हाथी किस देश में पाया जाता है?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) थाईलैंड
(D) मलेशिया
सही उत्तर : थाईलैंड
🔰🔰 किस महाद्वीप में सबसे अधिक देश हैं?
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) अफ्रीका
सही उत्तर : अफ्रीका