अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का संकट बना हुआ है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे बड़ी संख्या में आबादी प्रभावित हो रहीं हैं।
वितरित किया पानी
मिली जानकारी के अनुसार बीते कई माह से ग्रामीण टैंकरों के सहारे अपनी प्यास बुझा रहे हैं। जिससे थोड़ी बहुत राहत मिल रही है। सोमवार को जल संस्थान ने मोनी, नगरखान, जैंती, लमगड़ा, उडलगांव, पनुवानौला, भंडोली, गुरना, ध्याड़ी, चनोली, गेरचोना, घनेली, हवालबाग, शीतलाखेत, बल्टा, डीनापानी, भेटुली, कालीमठ, कसारदेवी समेत कई जल संकट वालें ग्रामीण इलाकों में टैंकर और पिकअप से लोगों को पानी वितरित किया।