अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा निवासी एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के दिनांक 18.06.2024 को घर से बिना बताये कहीं चले जाने व घर वापस नहीं आने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 365 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी ।
तलाशी हेतु टीम गठित
जिस पर देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को टीम गठित कर गुमशुदा नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देउपा द्वारा पुलिस टीम का गठन कर तत्काल नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरु की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व सर्विलांस की सहायता से जानकारी जुटाकर अथक प्रयास करते हुए दिनांक 26.06.2024 को सोनीपत, हरियाणा से नाबालिग बालिका को आरोपी हिमांशु आर्या उम्र- 19 वर्ष पुत्र रमेश चन्द्र निवासी पोखराड़ तहसील धारी जनपद नैनीताल के कब्जे से छुड़ाकर, आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अपहर्ता से बाद पूछताछ पंजीकृत अभियोग में धारा 365 भादवि का लोप कर धारा 363/366/376 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारी/बरामदगी पुलिस टीम रहीं शामिल
1- अपर उ0नि0 जयपाल सिंह
2- हे0कानि0 कपिल देव
3- म0कानि0 पल्लवी चौधरी