अल्मोड़ा: नशे पर पुलिस का वार, 01 व्यक्ति अवैध शराब के साथ व दूसरा दुकान में शराब बेचते हुए गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को साकार करने के लिए जनपद के समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है। जिस पर दिनांक- 27/06/2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में थाना भतरौजखान पुलिस द्वारा ने संघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
        
पहला मामला

चैकिंग के दौरान बाडीकोट पुल के पास भतरौजखान में एक व्यक्ति विजय उम्र-20 वर्ष पुत्र जीत राम निवासी भिकियासैंण, भतरौजखान जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 15 बोतल अवैध देशी मसालेदार शराब बाजपुर मार्का बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
      
भतरौजखान पुलिस टीम‌ रहीं शामिल

1. उ0नि0 संजय जोशी-प्रभारी चौकी भिकियासैंण
2. हे0कानि0 शमीम अहमद
                 
दूसरा मामला

चैकिंग के दौरान भतरौजखान क्षेत्र में ग्राम सौकती में एक दुकानदार भूपाल सिंह अपनी दुकान में अवैध रुप से शराब पिलाते हुए पाया गया। जिसके कब्जे से कुल 08 पव्वे देशी मसालेदार शराब बरामद होने पर अभियुक्त भूपाल सिंह उम्र- 42 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम सौकती, भतरौजखान जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी है।
      
भतरौजखान पुलिस टीम रहीं शामिल

1.कानि0 देवेन्द्र प्रताप सिंह
2.कानि0 हरजिन्दर सिंह