देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने आई है। प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक सत्संग में मंगलवार (2 जुलाई) को भगदड़ मच गई। इस हादसे में 120 से ज्यादा लोगों की मौत होने की सूचना है।
सत्संग में मची भगदड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहाँ भोलेबाबा प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। हाथरस के फुलरई गांव में नारायण साकार हरि का आश्रम है जहां सत्संग आयोजित किया गया था। नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तो की भीड़ जुटी। सत्संग वाली जगह छोटी थी और भीड़ बहुत ज्यादा थी और भीड़ अनियंत्रित हो गई जिसमें अचानक से भगदड़ मच गई। इसमें सैकड़ों लोग गिरे तो अन्य लोग उन्हें कुचलते हुए निकलने लगे। कई लोगों की हालत गंभीर है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। बेहोश लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
घायलों और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराना प्राथमिकता
इस संबंध में हाथरस डीएम आशीष कुमार ने मंगलवार शाम को बताया, “… जिला प्रशासन काम कर रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है और लोगों का इलाज जारी है… डॉक्टरों ने मुझे करीब 100-110 लोगों की मौत का आंकड़ा बताया है। कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति एसडीएम ने दी थी और यह एक निजी आयोजन था… मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। प्रशासन की प्राथमिकता घायलों और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराना है।”
पीएम ने जताया शोक
रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारजनों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया। जबकि हाथरस की घटना में शामिल लोगों को 50,000 रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।