मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह माँ नैना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। मन्दिर ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में मां नैना देवी का चित्र भेंट किया।
विकास योजनाओं की समीक्षा की
मुख्यमंत्री ने नैनीताल क्लब में कल शाम जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री श्री धामी ने अधिकारियों को सकारात्मक सोच के साथ सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए।
106 करोड़ रुपये की 66 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में 106 करोड़ रुपये की 66 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। नैनीताल के दो दिनी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता से सीधा संवाद कर रही है और जनता की समस्याओं को सुलझाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने जिलाधिकारी को कैंची धाम में पार्किंग निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कराकर शासन को भिजवाने के निर्देश दिए।