खुशखबरी: गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अग्निवीरों की भर्ती के लिए उठाया यह बड़ा कदम

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। ऐसी एक खबर हम आपके सामने लाए हैं। अग्निवीरों के लिए जरूरी और बड़ी खबर है। अग्निवीरों के लिए गृह मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है।

अग्निवीरों को भर्ती में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अग्निवीरों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में आरक्षित पद रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में सीआईएसएफ की डीजी नीना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब कॉन्स्टेबल भर्ती में 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी जाएगी। वहीं  पूर्व अग्निवीरों को आयु सीमा में भी छूट मिलेगी। सीआईएसएफ ने सभी तैयारियां कर ली हैं।

पूर्व अग्निवीरों को मिलेगी इतनी छूट

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह ने कहा है कि पूर्व अग्निवीरों को सीआरपीएफ में भर्ती करने की सारी व्यवस्था कर ली गई है। बताया कि इससे पूर्व अग्रिवीरों को सीआईएसएफ में सेवा देने का मौका मिलेगा।