अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में 14 जुलाई यानी रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड राज्य सम्मिलित राज्य सिविल, प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक की लिखित परीक्षा आयोजित होने वाली है। जिलेभर के 11 केंद्रों में पंजीकृत 3881 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
धारा 144 लागू
जिस पर परीक्षा के दिन धारा 144 लागू करने के आदेश एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा ने दिए है। विभिन्न केंद्रों में परीक्षा को लेकर शांति एवं कानून-व्यवस्था भंग होने की संभावना को देखते हुए परीक्षा को सफल एवं शांतिपूर्ण संपादन के लिए धारा 144 लागू की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार नियत परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि सीमा के अंतर्गत अस्त्र-शस्त्र, आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार एवं लाठी डंडा, ध्वनि विस्तारक यंत्र ले जाने पर रोक रहेगी। पांच या इससे अधिक लोग झुंड में एक साथ नहीं चल सकेंगे।
बनाएं परीक्षा केंद्र
परीक्षा सुबह दस से शाम चार बजे तक होगी। जिसमें एडम्स गर्ल्स इण्टर कालेज, अल्मोड़ा इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, जीजीआईसी, जीआईसी, रैमजे इण्टर कालेज, विवेकानंद इंटर कालेज, विवेकानंद बालिका विद्या मन्दिर, स्प्रिंग डेल्स में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।