अल्मोड़ा: दीजिये बधाई: एपीएस के कुशाग्र ने राष्ट्रीय स्तर व लावण्य तिलारा ने राज्य स्तर पर हासिल की पहली रैंक


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नॉलेज एंड अवेयरनेस मैपिंग प्लेटफॉर्म की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल एसेसमेंट फॉर साइंटिफिक टेंप्रामेंट एंड एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित किया गया।

प्रदान किए स्वर्ण पदक और प्रमाणपत्र

जिसमें एपीएस अल्मोड़ा के कुशाग्र ने राष्ट्रीय स्तर पर पहली रैंक हासिल की। वहीं लावण्य तिलारा ने राज्य स्तर पर पहली रैंक हासिल की है।  इन दोनों विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। वहीं विद्यालय के दोनों प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनकी इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए स्वर्ण पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए हैं।

जताई खुशी

जिस पर छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य सुशील जोशी, प्रवक्ता मनोज जोशी, अमित बिष्ट सहित अन्य ने खुशी जताई है।