अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर के विभिन्न रास्तों में लगे सोलर पैनल, रोशनी की सुविधा के साथ मिलेगी सांस्कृतिक धरोहरों की जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सोबन सिंह जीना परिसर के रास्तों में सोलर पैनल लगाए गए हैं।

अब तक मार्गों में लगाए गए 50 सोलर लाइन

विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न रास्तों में सोलर पैनल लगाए गए हैं। इससे लोगों को रोशनी की सुविधा मिलेगी। साथ ही अंधेरे में भी रास्ता तय करना आसान होगा। अब विभिन्न मार्गों में लाइट की व्यवस्था होने से लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी। अब तक मार्गों में 50 सोलर लाइन लगाई जा चुकी हैं। इन सोलर पैनल की खासियत यह है कि इनमें उत्तरखंड की सांस्कृतिक धरोहरों के चित्र लगाए गए हैं। सोलर पैनल में उत्तराखंड की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक धरोहरों जैसे जागेश्वर, बग्वाल, मोनाल, अल्पनाएं, चार धाम, नैनीताल, नंदा राजजात, कसारदेवी मंदिर, हुड़का, ढोल, दमाऊ आदि के चित्र लगाए गए हैं। इससे लोगों को  एतिहासिक धरोहरों की जानकारी मिलेगी

लोगों की समस्या होगी दूर

साथ ही बताया कि परिसर में अक्सर गुलदार की चहलकदमी दिखती है। इससे यहां से आने-जाने वालों को परेशानी होती है। अब सोलर पैनल लगाए जाने से यह समस्या नहीं आएगी।