अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिए बोर्ड परीक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
शिखर होटल अल्मोड़ा में आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन कौशल एकेडमी इंटरनेशनल की ओर से शिखर होटल अल्मोड़ा में किया जा रहा है। जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में विभिन्न विद्यालयों के करीब 1000 बच्चे भाग लेंगे।
साक्षात्कार के बाद होगा चयन
इसके अलावा बताया है कि कार्यक्रम में बच्चों को हायर स्टडी के लिए 6 लाख तक की छात्रवृत्ति ऑफर की जायेगी। इसके लिए छात्रवृति योजना के लिए साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार के बाद 200 बच्चों का चयन किया जाएगा।