अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाइन प्रवेश काउंसलिंग की तिथि आगे बढ़ गई है।
30 जुलाई तक कराएं प्रवेश काउंसलिंग
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में एसएसजे विवि के कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शासन की ओर से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाइन प्रवेश काउंसलिंग की तिथि बढ़ा दी गई है। इसके लिए छात्र-छात्राएं तीस जुलाई तक प्रवेश ले सकते हैं। वहीं प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।