आज 26 जुलाई है। आज देश भर में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। कारगिल दिवस 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की जीत का प्रतीक है। 26 जुलाई को हर साल मनाया जाने वाला कारगिल दिवस 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में मनाया जाता है। इस साल इसकी 25वीं वर्षगांठ है।
कारगिल विजय दिवस की आज 25वीं वर्षगांठ
कारगिल विजय दिवस पर आज हम एक जांबाज और कारगिल में शहीद हुए सैनिक के बेटे के के बारे में आपको बता रहें हैं। कारगिल में पिता के शहीद होने के बाद होश संभालने पर बेटे ने भी शहीद पिता की तरह सेना में जाकर देश सेवा का संकल्प लिया था और आज बेटा भी सेना में देश सेवा कर परिवार की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा के कारगिल शहीद नायक हरी बहादुर घले के बेटे कृष्णा घले की। जो 11 सालों से देश सेवा कर रहें है।
देश सेवा के लिए माँ ने किया प्रेरित
नगर के दुगालखोला निवासी शहीद नायक हरी बहादुर घले ने 1999 के कारगिल युद्ध में देश सेवा में बलिदान देते हुए प्राणों की आहुति दी थी। देश सेवा में शहीद हुए नायक हरी बहादुर घले को देश सेवा में शहीद हुए 25 साल पूरे हो गए हैं। उनकी वीरांगना सरस्वती ने अपने बेटे को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद 2014 में कृष्णा घले भी सेना में भर्ती हो गया। वर्तमान में वह 19 कुमाऊं रानीखेत अल्मोड़ा में तैनात हैं।