रामनगर: कार और बाइक की हुई भिड़ंत, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के रामनगर में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

सड़क हादसे में एक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के ग्राम पीरुमदारा निवासी विनोद मेहरा अपने दोस्त रामनगर के ही ग्राम बसई निवासी कौशिक बनोला के साथ अपनी बाइक से रामनगर किसी काम से आ रहे थे। तभी रविवार की देर रात रामनगर काशीपुर मार्ग पर शिवलालपुर चुंगी रिलायंस पेट्रोल पंप के सामीप कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, बताया जाता है कि काशीपुर के एक निजी चिकित्सालय में विनोद मेहरा की मौत हो गई जबकि घायल कौशिक बनोला का उपचार चल रहा है