अल्मोड़ा: 15 दिनों का विशेष सफाई अभियान चलाकर नालियों की हो साफ- सफाई- एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा ने बीते कल गुरुवार को नगर के दुगालखोला वार्ड में सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

किया औचक निरीक्षण, दिए यह निर्देश

जिसमें उन्होंने जगह-जगह गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। एसडीएम ने बताया कि लोग नालियों में सीवरेज छोड़ रहे हैं। कई व्यापारी और भवन स्वामी नालियों में सामग्री छोड़ रहे हैं। टंकियों का ओवर फलो पानी सड़कों पर बहाया जा रहा है। नालियों की सफाई नहीं होने पर कई स्थानों पर पानी एकत्र हो गया है। कहा कि इससे बीमारी फैलने का खतरा है। उन्होंने मौके पर ईओ भरत त्रिपाठी को 15 दिनों का विशेष सफाई अभियान चलाने और नालियों की सफाई के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सीवरेज और टंकियों के ओवरफ्लो को सड़क में फैलाने वालों पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।