पढ़िए 02 (अगस्त) की सुबह की ताजा व मुख्य खबरें

👉 देश-विदेश की खबर

🔹जुलाई 2024 में 10.3 फीसदी के उछाल के साथ 1.82 लाख करोड़ रुपये रहा जीएसटी कलेक्शन

🔸हिमाचल के हालात पर PM मोदी की है नजर, प्रभावित क्षेत्र में हर संभव सहायता पहुंचाने का दिया निर्देश

🔹दो हजार रुपये के 97.92% नोट बैंकों में वापस लौटे, अब जनता के बीच 7409 करोड़ रुपये के नोट बचे

🔸भारतीय वायुसेना की पहली मल्टीनेशनल एय़र एक्सरसाइज तरंग शक्ति इस साल अगस्त-सितंबर में आयोजित की जाएगी। इस सबसे बड़ी एयर एक्सरसाइज में अमेरिका, यूके, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस सहित 10 देशों की वायु सेनाएं और 18 देश पर्यवेक्षक के तौर पर हिस्सा लेंगे।

🔹मिडिल ईस्ट में बढ़ा युद्ध का खतरा, लेबनान में रह रहे भारतीयों को देश छोड़ने का आदेश

🔸पूजा खेडकर की बर्खास्तगी के बाद सरकार सख्‍त, विकलांगता प्रमाणपत्र के नियमों में बदलाव

🔹सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ST-SC की चुनिंदा जातियों को ज्यादा आरक्षण का रास्ता साफ

🔸सरकार ने लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 पेश किया

👉 उत्तराखंड की खबरें

🔸Uttarakhand News: – इग्नू में जुलाई 2024 सत्र में ऑनलाइन और ओडीएल दोनों ही माध्यमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है।

🔹Uttarakhand News: उत्तराखंड में जल्द एग्री स्टैक प्रोजेक्ट लागू करने की तैयारी

🔸Uttarakhand News: प्रदेश में मेट्रो रेल परियोजना शुरू करने को लेकर चल रही प्रक्रिया को केंद्र सरकार से आशातीत सफलता नहीं मिली है। शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि अच राज्य सरकार इस परियोजना पर फिर से काम कर रही है।

🔹Uttarakhand News: सीएम धामी ने त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल के संबंध में सचिव पंचायतीराज से रिपोर्ट तलब की है। सीएम ने निर्देश में कहा, प्रकरण का परीक्षण कर एक महीने के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

👉 खेल जगत की खबरें

🔰🔰 Olympics 2024: स्वप्निल ने दिलाया ब्रॉन्ज, बॉक्सिंग में निकहत की हार से निराशा