अल्मोड़ा: वल्मरा तामाढौन देवी मंदिर में भागवत कथा का शुभारंभ, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मौलेखाल (अल्मोड़ा) के स्याल्दे स्थित वल्मरा तामाढौन देवी मंदिर में भागवत कथा शुरू हो गई है।

निकाली कलश यात्रा

मिली जानकारी के अनुसार इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहन कर कलश यात्रा निकाली। पहले दिन कथा व्यास डाॅ. जीवन चंद्र शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से भक्तों के सारे पाप मिट जाते हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे मार्ग पर चलकर ही पुण्य मिल सकता है।

रहें मौजूद

इस दौरान यजमान हरीश चंद्र सिंह, तारादत बैलवाल, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मंगल नाथ गोस्वामी, महिपाल वसनाल, पृथ्वी पाल मनराल, भीम सिंह मनराल, कुंदन सिह बिष्ट आदि मौजूद रहे।