उत्तराखंड: “कल फिर जब सुबह होगी”, इस दिन होगा गढ़रत्न नरेंद्र नेगी की पुस्तक का विमोचन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के गौरव नरेंद्र सिंह नेगी की पुस्तक का विमोचन 12 अगस्त को गढ़रत्न नेगी के 75वें जन्मदिवस पर देहरादून में होगा।

पुस्तक का विमोचन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र सिंह नेगी की एक सौ एक चुनिंदा रचनाओं का भाष्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ललित मोहन रयाल ने किया है।विनसर प्रकाशन देहरादून ने इस 388 पृष्ठों के ग्रंथ को कल फिर जब सुबह होगी शीर्षक से प्रकाशित किया है।